इस वेबसाइट को बनाने का हमारा उद्देश्य सभी गुर्जर भाइयों को एक मंच पर लाना है । इस वेबसाइट के माध्यम से हम एक ऐसा मंच बनाना चाहते हैं जहां पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले भाई बहन बाकी समाज के लोगों का मार्गदर्शन कर सकें । इस मंच पर हम सभी एक परिवार के रूप में समाज का उचित मार्गदर्शन करना चाहते हैं । गुर्जर समाज के बहुत सारे लोग अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखते हैं। हमारा उद्देश्य राजनीति से परे एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ना है ।
यह वेबसाइट सभी अर्थों में गुर्जर परिवारों के विकास के लिए बनाई गई है । इस वेबसाइट के जरिए हम एक ही सोच को लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे कि हम कैसे अपने समुदाय को विकसित और मजबूत बनाएं । अगर कोई परिवार, विद्यार्थी या व्यक्ति पीड़ित है और अभाव में हैं तो हम विभिन्न रूपों में उनकी मदद करके समाज का विकास कर सकते हैं ।
हमारे इस मंच पर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता वाले लोग उपलब्ध हैं जैसे कि Doctors, Professors, Scientist इत्यादि । हमारे समाज के बहुत सारे लोग IAS, IPS, IFS , MP, MLA , Minister’s और ना जाने किन-किन बड़े पदों पर बैठे हुए हैं । हमारा मानना यह है कि इन विशेष पदों पर बैठे हुए लोग समाज की हर समस्या का समाधान करने की क्षमता रखते हैं । अतः हमें एकजुट होकर इस मकसद के साथ आगे बढ़ना होगा कि हम अपने समाज में फैली हुई बुराइयों ,अंधविश्वास और अभाव को समाप्त कर सकें ।
हमारे पास इस मंच पर इस वक्त 500 से भी ज्यादा बुद्धिजीवी हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखते हैं । यह सभी बुद्धिजीवी देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं । इनमें से अधिकतर लोग हर समय मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं । अतः ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं ।
हमारे बुद्धिजीवी देश-विदेश में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं परंतु कोई अच्छा प्लेटफार्म ना मिलने की वजह से वह अपने ज्ञान को बाकी समाज के साथ शेयर करने में असमर्थ थे । गुर्जर कम्युनिटी प्लेटफार्म के माध्यम से हम अपने सभी भाइयों बहनों को गुर्जर समाज के उत्थान के लिए एक मौका देना चाहते हैं । अतः हमारी विनम्र विनती है कि हमारे सभी काबिल भाई बहन आगे आए और बाकी समाज का मार्गदर्शन करें ।
नोट:- 1. आप सभी अपने सुझाव, विचार व लेख हमें Write Post वह WhatsApp के माध्यम से भेज सकते ।
2. आपके द्वारा लिखा गया लेख वेबसाइट पर आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा । अतः लेख लिखने के साथ-साथ शार्ट में अपने बारे में जानकारी भी अवश्य दें ।
3. हम सभी धर्मों व जातियों का पूरा सम्मान करते हैं और वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास रखते हैं ।
यह वेबसाइट डॉक्टर परविंदर पँवार व डॉक्टर सुरेंद्र पाल सिंह गुर्जर द्वारा संचालित की जा रही है । जिनका प्रोफाइल निम्न प्रकार है..
Dr. Parvendra Panwar (Saharanpur, UP)
B.Tech, M. Tech (IIT Roorkee), PhD
Assistant Professor, Wolaita Sodo University, Ethiopia
Dr. Surendra Pal Singh Gurjar (Samthar, Jhansi, UP)
M.Sc, M. Tech, PhD (IIT Roorkee)
Assistant Professor, Wollaga University, Ethiopia.
अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर मेल लिखें या +251948422616 पर व्हाट्सएप करें ।