gurjarcommunity.com से जुड़ने के लिए मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र ओपन करने के अलावा भी आप मोबाइल एप्लीकेशन या व्हाट्सएप का प्रयोग कर सकते हो जो निम्न प्रकार है
आप अपने मोबाइल पर gurjarcommunity.com को आसानी से प्रयोग करने के लिए निम्नलिखित टिप्स अपना सकते हैं ।
1. Mobile Application :- आप अपने गूगल क्रोम या अन्य ब्राउज़र पर जब gurjarcommunity.com टाइप करेंगे तो नीचे की तरफ एक popup दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा Add G-Community to home screen । जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपसे G-Community ऐप को इंस्टॉल करने के लिए पूछा जाएगा । जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करोगे तो एप्लीकेशन आपके मोबाइल की होम स्क्रीन में स्टोर या डाउनलोड हो जाएगी । अगर आप सैमसंग ब्राउजर यूज़ करते हैं तो वहां पर gurjarcommunity.com के पास में डाउनलोड का ऑप्शन आएगा, आप उस पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं । अब आपको gurjarcommunity.com को एक्सिस करने के लिए बार-बार ब्राउज़र पर नहीं जाना पड़ेगा और मोबाइल में उपस्थित एप्लीकेशन G-Community की सहायता से इसको आसानी से प्रयोग कर पाओगे । इस एप्लीकेशन की सहायता से आप सभी पोस्ट को पढ़ सकते हो वह Write Post में जाकर पोस्ट भी लिख सकते हो ।
Note:- अगर फर्स्ट टाइम आपने Add G-Community to home screen को कैंसिल कर दिया तो दूसरी बार यह आपको दिखाई नहीं देगा । इस केस में एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए आप ब्राउज़र में जहां पर gurjarcommunity.com टाइप करते हैं वहां पर बने Lock पर क्लिक कीजिए । उसके बाद एक विंडो ओपन होगी और वहां पर साइट सेटिंग पर क्लिक कीजिए । इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें Clear & reset पर क्लिक कीजिए । इसके बाद ब्राउज़र में जैसे ही आप gurjarcommunity.com के पेज को रिफ्रेश करोगे तो आपको Add G-Community to home screen का popup दिखाई देने लगेगा । यहां से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो ।
2. WhatsApp :- जैसे ही आप Browser पर या G-Community की एप्लीकेशन ओपन करते हो तो आपको Left-side में नीचे एक WhatsAppका बटन मिलेगा । जहां से भी आप पोस्ट लिख सकते हो ।
OR